मंत्री सत्यानंद भोक्ता 14 सितंबर को आयेंगे लोहरदगा : जिले के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण

Edited By:  |
Reported By:
mantri satyanand bhokta 14 sitamber ko aayenge lohardaga mantri satyanand bhokta 14 sitamber ko aayenge lohardaga

लोहरदगा : भूमि संरक्षण कार्यालय की ओर से तसर केंद्र परिसर में बैठक आयोजित किया गया. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को कृषि बैंक के रूप में कृषि उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर जानकारी दी गई. बैठक में भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय राम, एसएचजी के अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष शामिल हुए.



इस मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय राम ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. इसमें जेएसएलपीएस के माध्यम से एसएचजी समूह को कृषि बैंक के रूप में कृषि उपकरण उपलब्ध कराना है. यह कुल दस लाख रुपये की योजना है जिसमें विभाग द्वारा अनुदान स्वरूप आठ लाख रुपये दिया जा रहा है जबकि दो लाख रुपए समूह को देना है. समूह के सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 14 सितंबर को मंत्री सत्यानंद भोक्ता जी लोहरदगा आ रहे हैं. उसमें मंत्री के हाथों से ट्रैक्टर, पावर टिलर, राइस मिल आदि की परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा.



Copy