मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने फहराया तिरंगा : गणतंत्र दिवस पर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर एवं राजा मेदिनी राय को याद कर किया नमन
Edited By:
|
Updated :26 Jan, 2025, 01:11 PM(IST)
पलामू: झारखंड सरकार के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू स्थित पुलिस लाइन फील्ड में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडातोलन किया.झंडा तोलन के बाद उन्होंने पेरड की सलामी ली.
इसमौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक समाज के आधार पर हमें एक ऐसा संविधान प्रदान किया, जिस महान राष्ट्र को एक धागे में पिरोकर रखा है और इसे विकास के लिए शतक ऊर्जा प्रदान करता है. बड़ी कुर्बानियों के बाद हम इस महान राष्ट्र के निर्माण कर पाए हैं और वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें इस देश को सौंपा हैं. उन्होंने शहीद नीलाम्बर पीताम्बर और राजा मेदिनीनगर को भी याद करते हुए शत-शत नमन किया. उन्होंने पलामू किला का जिक्र करते हुए हमारे धरोहर को जीवनोधर करने की बात कही.
पलामू से नीतेश तिवारी की रिपोर्ट--