मंत्री हफीजुल ने की बैठक : दुमका में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा
मधुपुर:2 फरवरी को दुमका में आयोजित होने वाले 47वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारी जोरों पर है. इसी कड़ी में मंत्री हफीजुल हसन के मधुपुर स्थित आवास पर जिला स्तरीय बैठक हुई. वहीं,बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने झारखंड आंदोलन के प्रणेता गुरुजी शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि यह झारखंड यूं ही आगे नहीं बढ़ा है,इसके पीछे गुरुजी का त्याग,संघर्ष और बलिदान छिपा है.
स्थापना दिवस गुरूजी की स्मृति को समर्पित
मंत्री ने कहा कि इस वर्ष 47वां स्थापना दिवस गुरूजी की स्मृति को समर्पित होगा और इसे पहले से कहीं अधिक भव्य रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है.
झारखंड के स्वाभिमान काउत्सव
वहीं,मौके पर मौजूद विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं,बल्कि झारखंड के स्वाभिमान और पहचान का उत्सव है. इस बार का स्थापना दिवस हर झारखंडवासी के दिल में यादगार बनकर रहेगा.इस अवसर पर गठित व्यावसायिक मोर्चा के अध्यक्ष महेश बथवाल को माला पहनाकर मंत्री हफीजुल हसन ने सम्मानित किया.
आयोजन की रूपरेखा तैयार
बैठक में आयोजन की रूपरेखा,कार्यकर्ताओं की भूमिका और जनभागीदारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने की. इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
मधुपुर से राम झा की रिपोर्ट





