मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे खलारी : कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, मंत्री ने कहा-झारखंड को बनायेंगे कैंसर मुक्त प्रदेश
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी बुधवार को खलारी कोयलांचल क्षेत्र के पिपरवार पहुंचे. मंत्री का पिपरवार में महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एवं महागठबंधन के समर्थकों ने माला पहनाकर उन्हें जोरदार स्वागत किया और मंत्री के पक्ष में नारेबाजी की. वे चतरा के टंडवा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने जा रहे थे. खलारी के पिपरवार में कुछ देर के लिए रुके.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड को कैंसर मुक्त प्रदेश बनाएंगे. गुटका और पान मसाला बेचने व बनाने वालों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करेंगे. गुटखा मालिक को जेल भेजेंगे. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के द्वारा हमें बंग्लादेशी बोला जाता था. इसी बड़बोलेपन के कारण जनता ने उन्हें नकार दिया है जो अभी सरकार में आनेवाले भी नहीं है. इस मौके पर महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी सिंह, रवि भारद्वाज, इस्लाम अंसारी, मंटू यादव किशन सिंह, कृष्णा प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.