मंत्री बन्ना गुप्ता डॉ.के साथ मारपीट घटना पर गंभीर : एसएसपी को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का दिया निर्देश
कोडरमा: कांग्रेस कमिटी की ओर से कोडरमा के झुमरीतिलैया में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए और लोगों की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को ऑन द स्पॉट समस्या का निदान करने का निर्देश दिया.
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा आम लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता के पास पहुँचे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक भी लिया गया.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लेने के साथ-साथ लोगों की समस्याएं सुनने का यह सीधा माध्यम है और इसके जरिए लोगों के समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर में चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना को दुखद बताया और कहा कि चिकित्सक भगवान के दूसरे रूप होते हैं और हमसभी को उनका सम्मान करना चाहिए. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर में चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना को उन्होंने गंभीरता से लिया है और वहाँ के एसएसपी को तुरंत मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. जमशेदपुर की घटना को लेकर राज्य भर के चिकित्सक आक्रोशित हैं और कल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.