अररिया SP का बड़ा खुलासा : PETROL पंप के मैनेजर ने ही अपने कर्मचारी से LOOT की रची थी साजिश..
अररिया-बड़ी खबर अररिया से है..जहां पेट्रोल पंप कर्मी से लूट का मास्टर माइंड वहां का मैनेजर ही निकला है..पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी मैनेजर एवं उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरी घटना की बात करें तो अररिया जिला के रानीगंज थाना क्षेत्र के वृक्ष वाटिका के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने 5 लाख रूपये की लूट कर ली थी जिसका खुलासा 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कर दिया है।इस खुलासा में शिकायतकर्ता बैंक मैनेजर ही लूट का मास्टर माइंड निकला है.इस लूट की शिकायत रानीगंज के आयुष पेट्रोल पंप के मैनेजर विपिन मंडल ने की थी पर जांच में उसकी संलिप्तता सामने आई है.पुलिस ने मैनेजर विपीन कुमार मंडल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में जिले के sp अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मैनेजर विपिन मंडल ने अपराधियों के साथ मिलकर लूट साजिश रची था.यह खुलासा पेट्रोल पंप के मैनेजर विपिन मंडल और अपराधी छोटू मेहता के कॉल डिटेल से हुई है. एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप मैनेजर विपिन मंडल के अनुसार 47 हजार रूपये की लूट हुई है। लूट की घटना में बाइक और 30 हजार रूपये भी पुलिस ने जब्त किया है.