मंदिरों का गांव मलूटी : राज्यपाल रमेश बैस मलूटी स्थित माँ मौलिक्षा मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
Edited By:
|
Updated :15 Aug, 2022, 05:40 PM(IST)
Reported By:
दुमका : राज्यपाल रमेश बैस आज मलूटी स्थित माँ मौलिक्षा मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है.
माँ मौलिक्षा मंदिर दुमका के शिकारीपाड़ा में है. मलूटी को मंदिरों का गांव कहा जाता है. यहां प्राचीन समय के 72 मंदिर हैं. पहले मंदिरों की संख्या 108 थी लेकिन रखरखाव के अभाव में ये खत्म होते गये, हालांकि अब जो मंदिर शेष हैं उसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें काफी गंभीर है और इसका संरक्षण और जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है.