किसका चलेगा जादू.. : मांडर विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह..14 प्रत्याशियों के किस्मत का होना है फैसला

Edited By:  |
MANDAR ELECTION KE LIE VOTERS KI LAGI LAMBI LINE. MANDAR ELECTION KE LIE VOTERS KI LAGI LAMBI LINE.

Desk-झारखंड में मांडर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है.तमाम सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदाता सुबह से ही कतार लगाकर वोटिंग कर रहें हैं और अपने पसंद की प्रत्याशियों के नाम पर ईवीएम का बटन दबा रहें हैं.इस विधानसभा में कुल 3 लाख 54 हजार 877 वोटर हैं.एवं इस उपचुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.

बताते चलें कि कांग्रेस विधायक बंधू तिर्की की सदस्यता रद्द होने की वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है.इस उपचुनाव के लिए कुल 433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं...वहीं सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेस और डिस्ट्रिक्ट पुलिस को तैनात किया गया है....239 बूथ पर वेब कास्टिंग की सुविधा कराई गई है...अति संवेदनशील बूथ की संख्या 145 है... संवेदनशील बूथ 216.इसके साथ ही 38 बूथ ऐसे हैं जहां पर पर्दानशी वोटर्स की संख्या ज्यादा है... वहां पर पोलिंग पार्टी की टीम में महिलाएं नियुक्त की गई हैं...

बतात चलें कि वोटिंग से पहले महागठबंधन और एनडीए की तरफ से अपनी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई थी और सीएम हेमन्त सोरेन ने भी कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की है.वहीं एनडीए प्रत्याशी के लिए बीजेपी के तमाम नेताओं ने चुनाव प्रचार किया है.असदुद्दीन ओवैसी ने भी यहां अपने प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया है.इसलिए यहां का चुनावी समीकरण काफी दिलचस्प हो गया है.


Copy