मानवता का परिचय : ग्रामीण ने कुएं में गिरे हिरण को बाहर निकाल कर बचाई उसकी जान, लोगों ने खूब सराहा

Edited By:  |
Reported By:
manawta ka parichaya manawta ka parichaya

कोडरमा : जंगल से पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचे एक हिरण की जान ग्रामीणों ने बचाई. बताया जाता है कि पानी की तलाश में एक हिरण का बच्चा मरकच्चो मध्य पंचायत स्थित एक कुएं में जा गिरा. इधर कुएं में हिरण गिरने की खबर मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे हिरण को कुएं से बाहर निकाला.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के रेंजर रविन्द्र कुमार वन विभाग के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हिरण को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजवाया.

मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायल हिरण का इलाज पशु चिकित्सालय में कराया जायेगा और जब हिरण पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा तो उसे दुबारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा. रेंजर ने ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल हिरण को कुएं से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.

गौरतलब है कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और कोडरमा का ग्रामीण इलाका जंगलों से घिरा हुआ है ऐसे में जंगली क्षेत्र से जंगली जानवर पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं.


Copy