मनरेगा योजना का कमाल : मौत के दो साल बाद शख्स को मिला रोजगार, मजदूरी भी दिया गया


गिरिडीह :मनरेगा योजना में आए दिन एक न एक गड़बड़ी सामने आती रहती है. ताजा मामला गिरिडीह का है. यहां तो हद ही हो गया. मृत व्यक्ति के नाम से मनरेगा की योजनाओ में मजदूरी करवाने के बाद उसे भुगतान भी कर दिया गया.यह मामला गिरिडीह सदर प्रखंड के मंगरोडीह पंचायत से जुड़ा है. दरअसल इस पंचायत में दो योजना संचालित हुई है. पहली योजना अनिता देवी की जमीन पर तालाब का निर्माण तो दूसरी योजना अनिता देवी की जमीन पर डोभा का निर्माण है. दोनों योजना में बुधन पंडित ( पिता लीलो पंडित ) ने मजदूरी की है जबकि बुधन की मौत दो वर्ष पहले ही हो चुकी है.
अब इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछा है.बीडीओ ने रोजगार सेवक को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. बीडीओ ने बताया कि मृत व्यक्ति से काम लिया गया और उसे भुगतान भी किया गया है.साथ ही उन्होंने बताया कि मनरेगा के लेबर कार्ड में बड़ी संख्या में मजदूर हैं. मजदूर के मृत्यु के पश्चात भी पूरा जॉब कार्ड डिलीट नहीं होता है. मृतक मजदूर का नाम जॉब कार्ड से हटाने की प्रक्रिया होती है. ऐसे में मनरेगा का काम निरंतर चलते रहता है. बीडीओ ने बताया कि मजदूर का नाम डिलीट नहीं करवाया गया होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.