संसद से सड़क तक लडेंगे : हेमंत सोरेन कि गिरफ्तारी पर बोले मल्लिकाअर्जुन खड़गे, तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा

Edited By:  |
Reported By:
Mallika Arjun Kharge said on the arrest of Hemant Soren, if democracy has to be saved from dictatorship then BJP will have to be defeated. Mallika Arjun Kharge said on the arrest of Hemant Soren, if democracy has to be saved from dictatorship then BJP will have to be defeated.

Desk:झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा है-

‘’जो मोदी जी के साथ नहीं गया,वो जेल जाएगा।

झारखंड के मुख्यमंत्री,श्री हेमंत सोरेन परEDलगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करनाFederalismकी धज्जियाँ उड़ाना है।

PMLAके प्रावधानों कोdraconianबनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना,भाजपा कीTool Kitका हिस्सा है।

षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है।

भाजपा कीWashing Machineमें जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है,जो नहीं गया वो दाग़दार है?

तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा।

हम डरेंगे नहीं,

संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।‘’



बता दें कि कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में हेमंत सोरेन पर एक्शन हुआ है। पहले ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को 10 बार समन जारी किया था। जिसमें उनसे पहले भी कई घंटों तक पूछताछ हुई थी।