BIG NEWS : कच्ची दरगाह घाट के पास हुआ बड़ा नाव हादसा, पीपा पुल से टकरायी नाव, बाल-बाल बचे शिक्षक और ग्रामीण
PATNA CITY : पटना सिटी के कच्ची दरगाह घाट के पास बड़ा नाव हादसा हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। इस घटना में राघोपुर के दियारा इलाकों से आ रही बड़ी तादाद में शिक्षक और शिक्षिकाएं बच गयीं। इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
कच्ची दरगाह घाट के पास हुआ बड़ा नाव हादसा
राघोपुर क्षेत्र से ये वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि नाव पर काफी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव के कारण नाव दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। पीपा पुल के पाया से नाव टकरा गयी, जिसके बाद नाव में पानी भरने लगा और मौके पर चीख-पुकार मच गयी।
इस दौरान नाव पर बैठे सभी लोग सहम गए और डर गए। फिर सभी लोगों ने मदद की गुहार लगायी, तभी किसी तरह नाव को पीपा पुल में सटाकर वहां कुछ लोगों द्वारा नाव पर सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान बड़ा खतरनाक दृश्य देखने को मिला। बड़ी संख्या में महिलाएं भी जान जोखिम में डालकर नाव से पीपा के पुल पर चढ़ती दिखीं।
शिक्षिकों ने की सरकार से गुजारिश
इस घटना के बाद नाव पर बड़ी संख्या में सवाल शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सरकार से इस पर ध्यान देने की गुजारिश की और कहा कि अगर टीचर्स के लिए अलग से नाव की व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा किया जाए तो बेहतर होगा।
गौरतलब है कि ये पूरा इलाका पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद का है। पटना सिटी के कच्ची दरगाह से नाव पर सवार होकर काफी संख्या में लोग अपनी ड्यूटी करने जाते हैं। उधर से भी काफी संख्या में लोग इधर ड्यूटी करने आते हैं। फिलहाल भारी बारिश के बाद अब गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है।