Bihar Crime : मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 45 लाख रुपए का विदेशी शराब

Edited By:  |
Major action by Prohibition Department, foreign liquor worth Rs 45 lakh seized Major action by Prohibition Department, foreign liquor worth Rs 45 lakh seized

बिहार:-पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनुकी मोड़ के पास मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को ज़प्त किया है। ट्रक लकड़ी के बुरादे से भरा हुआ था,जिसके अंदर में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी गई थी। बताया जाता है कि मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बिहार के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप जा रहा है उसी के आधार पर घेराबंदी किया गया, तो अगमकुआ थाना क्षेत्र के धनुकी के पास ट्रक को रोका गया। इसमें ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह खेप मुजफ्फरपुर पहुंचाई जानी थी।गिरफ्तार आरोपी मोहाली पंजाब के मोहाली जिले के रहने वाले हैं,जबकि ट्रक का नंबर हरियाणा का है। वहीं मद्य निषेध विभाग के कमिश्नर प्रेम कुमार ने कहा कि शराब माफियाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और लगातार छापेमारी की जा रही है। भारी मात्रा में शराब भी बरामद हो रहे हैं लेकिन वहीं शराब माफिया भी लगातार शराब की खेप को बिहार में खपाने के लिए बाहर से काफी मात्रा में शराब मंगा रहे हैं।कुछ पकड़े भी जाते हैं और वहीं भारी मात्रा में शराब को हर एक इलाके में सप्लाई भी दिया जा रहा है। यह शराब की कीमत45लाख रुपए बताई गई है। मद्य निषेध विभाग के कमिश्नर प्रेम कुमार ने कहा की जांच पड़ताल अभी जारी है। इस मामले में और लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है