मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम : रांची DC ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
maiya samman yojana karyakram maiya samman yojana karyakram

रांची: झारखंड राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम06जनवरी2025को खोजाटोली,नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा.कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर02जनवरी2025को उपायुक्त,रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में बैठक आयोजित की गयी. रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करें.

बैठक के दौरान रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पंडाल,मंच निर्माण,अतिथियों/लाभुकों के लिए भोजन-पेयजल,सुरक्षा,पार्किंग आदि व्यवस्था की बारीकी से जानकारी ली. दूसरे जिलों से आनेवाले लाभुकों के लिए चिह्नित स्थानों पर अधीनस्थ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर भोजन/पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त ने पर्याप्त संख्या में चलंत शौचालय की व्यवस्था एवं कार्यक्रम के दौरान और बाद में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई के लिए टीम की प्रतिनियुक्ति करें.

महिलाओं के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर होगी सम्मान राशि

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. योजना के तहत राज्य की56लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में दिसंबर माह से बढ़ी हुई2500रुपये की सम्मान राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जायेगी.

पहले यह समारोह28.12.2024को होने वाला था,लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राज्य में सात दिनों के राजकीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---