सनसनी : खगड़िया में महिला सिपाही के छोटे भाई का फंदे से लटका मिला शव..
Edited By:
|
Updated :29 Aug, 2022, 09:11 AM(IST)
Reported By:


खगड़िया-बड़ी खबर खगड़िया से है..यहां महिला सिपाही के छोटे भाई का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है.शव मिलने की सूचना के बाद से परिवार एवं आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के संसारपुर में एक युवक का शव फंखे से झूलता हुआ मिला है.प्रथम दृषट्या से इसे खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है ,वहीं पुलिस ने शव के जब्त कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.मृतक युवक का नाम श्रवण कुमार उर्फ छोटू है.उसकी बड़ी बहन बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है.
मृतक श्रवण मुंगेर जिला का रहने वाला था और खगड़िया में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था।कई घंटो तक उसका कमरा बंद पाया गया..जब स्थानीय लोगों ने कमरे का गेट तोड़ा ..तो छोटू का शव फंदे से लटका हुआ पाया.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.