महिला हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया खुलासा : चाकू और पत्थर से कूच कर हत्या, 3 गिरफ्तार
गुमला जिला के घाघरा हापामुनी टोगरी के समीप सुनीता उराव हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को SDPO मनीष चंद्र लाल ने एसपी कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीनों अभियुक्त को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मृतका का भैसुर चरकु उराव, चचेरा भाई जगू उराव और शिबु उराव शामिल है। SDPO ने बताया कि हापामुनी टोगरी के समीप शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था। मृतक महिला की पहचान गडगांव सिमरटोली लोहरदगा निवासी सुनीता उराव के रूप में हुई थी।
पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका का अपने भैंसुर से ही काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि तीनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।
हत्या के बाद शव को कोई नहीं पहचान पाए, इसलिए सुनीता के चेहरे को पत्थर से कुच दिया और अपने कपड़ों को टोगरी के समीप जला दिया। पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल, चाकू, खून लगा पत्थर, लेडीज पर्स, हवाई चप्पल, बेल्ट, ब्लूटूथ और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है।