महेंद्र गंझू गोलीकांड का उद्भेदन : पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले युवक गणेश गंझू को धर दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
mahendra ganjhu golikand ka udbhedan mahendra ganjhu golikand ka udbhedan

चतरा : बड़ी खबर चतरा से जहां विगत 21 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र के राजगुरुवा गांव में घटित महेंद्र गंझू गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये युवक के पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और घायल युवक के शरीर से निकला बुलेट भी जब्त किया गया है.


बताया जा रहा है कि एसपी राकेश रंजन द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अवैध हथियार रखने वाले युवक गणेश गंझू को धर दबोचा है. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवक के पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और घायल युवक के शरीर से निकला बुलेट भी बरामद किया है.


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि विगत 28 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई थी कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा राजगुरुवा गांव निवासी महेंद्र गंझू को गोली मारी गई है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घायल युवक ने बताया कि गांव के ही गणेश गंझू नामक युवक ने उसे गोली मारी है. इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए मौके से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके पैर में लगी गोली को निकाल दिया.


एसडीपीओ ने बताया कि घायल युवक के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी अभियान चलाकर आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अवैध हथियार से छेड़छाड़ के दौरान फायरिंग की बात स्वीकारी है. अभियान में सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली व एसआई सिकंदर सिंकू समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.