महाशिवरात्रि 2025 : सारठ के दुखहरणनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लोग भगवान शिव की कर रहे पूजा अर्चना

Edited By:  |
Reported By:
mahashivratri 2025 mahashivratri 2025

सारठ : महाशिवरात्रि में विश्व विख्यात देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम एवं बासुकीनाथधाम के बाद सारठ में भी भव्य शिव बारात निकली जाती है. अब से कुछ देर बाद यहां से शिव बारात निकलेगी.

बता दें कि सारठ स्थित दुखहरणनाथ मंदिर में अहले सुबह से पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. यहां अजय नदी के तट पर स्थित दुखहरण महादेव मंदिर ऐतिहासिक धरोहर में से एक है. इस प्राचीन मंदिर के बारे में कहा जाता है कि पांडव वनवास के समय इसी रास्ते से होकर गुजरे थे. वहीं द्वापर युग में दुखिया बाबा की स्थापना पांडवों ने ही की थी.

सन् 1955 में स्व. रामगुलाम साह ने मंदिर का निर्माण कराया था. देवघर की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा एक भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता है. इस साल शिव बारात में समुद्र मंथन आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं इस बरात को देखने के लिए सेंकड़ों गाँवों से हजारों हजार की संख्या में श्रद्धांलुओं का हुजूम आता है.