महाशिवरात्रि 2025 : देवघर में पहली बार शिव बारात का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
देवघर : बाबानगरी देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है. इस बार 1994 के बाद पहली बार शिव बारात का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जाएगा.
बता दें कि देवघर बाबा मंदिर में इससे पहले हमेशा शिव बारात का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया जाता था. यह पहला मौका है जब महाशिव बारात का आयोजन सरकारी स्तर पर हो रहा है. इस बार पर्यटन विभाग की देखरेख में शिव बारात निकाली जाएगी. यह पहला मौका होगा कि शिव बारात का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न देवी देवता, भूत, पिचास, शाहिद एवं ऋषि मुनियों की झांकी निकलेगी. इस शिव बारात के मुख्य आकर्षण का केंद्र हत्या हप कलिकासुर और द्रोण एवं लेजर शो रहेगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर स्टेडियम से शिव बारात 26 फरवरी की संध्या निकलेगी जो विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए गंतव्य की ओर पहुंचेगी.
जिला उपयुक्त विशाल सागर ने बताया कि यहां शिवरात्रि को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था के बीच भव्य शिव बारात पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाएगी. इस दौरान सभी की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी. वहीं बाबा मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल सहित दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी.