महाधिवेशन की तैयारी में जुटा झामुमो : रांची में 14 व 15 अप्रैल को राज्यभर से जुटेंगे नेता-कार्यकर्ता

Edited By:  |
Reported By:
mahadhiweshan ki taiyaari mai juta jhamumo mahadhiweshan ki taiyaari mai juta jhamumo

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन राजधानी रांची में आयोजित होगा. पार्टी महाधिवेशन की तैयारी में जुटी है. महाधिवेशन के लिए बैठकों का दौर चल रहा है.

महाधिवेशन को लेकर बनायी गयी कमिटी इस पर कार्य कर रही है. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में 14 और 15 अप्रैल को झामुमो के नेता संगठन से लेकर सरकार को मुद्दे पर मंथन करेंगे. इसमें पूरे राज्य से नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे. पार्टी ने महाधिवेशन को लेकर स्वागत समिति,राजनैतिक प्रस्ताव सह आगामी कार्यक्रम व रूपरेखा समिति और संविधान संशोधन समिति का गठन किया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सभी समितियों के संयोजक हैं. वहीं कमेटी में पार्टी के मंत्री,विधायक और पदाधिकारी शामिल हैं.

स्टीफन मरांडी ने कहा कि आगामी महाधिवेशन को लेकर आज बैठक बुलाई गई थी और इसमें सुप्रियो भट्टाचार्य को रूपरेखा रणनीति तैयार करने के लिए बनाया गया है. वहीं सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 3 साल के बाद महाधिवेशन होता है. इसमें पड़ोसी राज्य के भी हमारे प्रतिनिधि शामिल होंगे.