BIG BREAKING : बक्सर-पटना रेलखंड पर बड़ा हादसा, दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
 Magadh Express split into two parts  Magadh Express split into two parts

BUXAR :इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है कि बिहार में एकबार फिर रेल हादसा हुआ है। जी हां, बक्सर-पटना रेलखंड पर ये हादसा हुआ है, जहां मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी है। बताया जा रहा है कि मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से ये बड़ा हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से पटना आने वाली मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी है। ये हादसा डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच हुआ है। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी है। वहीं, रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल बक्सर-पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित है।

गौरतलब है कि मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना जा रही थी। ट्रेन संख्या 20802 डाउन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के विलंब से सुबह 11:00 बजे चली थी। 11.06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी। करीब 1 मिनट के बाद ही धरौली हॉल्ट के पास जोरदार आवाज के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। पहले तो चालक और गार्ड को यह लगा कि ट्रेन डिरेल हो गई है लेकिन चालक ने जब इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और नीचे उतर कर देखा तो पता चला कि कपलिंग टूट जाने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। मिल रही जानकारी के मुताबिक किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।

वहीं, घटनास्थल के लिए रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ GRP, RPF पुलिस पहुंच गई है। रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश देकर जांच रिपोर्ट तलब कर ली है।