माफियाओं में मचा हड़कंप : अवैध खनन व परिवहन को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान
पाकुड़: खबर है पाकुड़ की जहां अवैध खनन व परिवहन को लेकर डीसी और एसपी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी हो रही है. वहीं सीओ महेशपुर रितेश जायसवाल,रद्दीपुर ओपी प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने अवैध परिवहन को अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को रद्दीपुर ओपी अंतर्गत कदमडांगा,इच्छानगर,नीमचुवाँ गांव के आसपास में चेक पोस्ट का स्थापित किया गया.
सीओ रितेश जायसवाल ने बताया कि सभी चेकपोस्ट में 24 घंटा निगरानी हेतु चौकीदार एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों के अंदर ही सभी चेकपोस्ट पर खनन विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया जाएगा. साथ ही सीओ ने कई खादानों का निरीक्षण एवं अमीन के द्वारा मापी करवाया.
वहीं निरीक्षण के दौरान कुछ अवैध एवं कुछ वैध खदानों की पुष्टि सीओ रितेश जायसवाल के द्वारा की गई है. इससे सम्बंधित कृत्य कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त पाकुड़ को भेज दिया गया है.