मधुबनी में घूस लेते दरोगा,मुंशी गिरफ्तार : निगरानी की टीम ने चाय दुकान से दबोचा, 30 हजार रूपये रिश्वत लेने का मामला
Edited By:
|
Updated :29 Oct, 2021, 04:09 PM(IST)
मधुबनी जिले के देवधा थाने में तैनात दरोगा और मुंशी को निगरानी की टीम ने 30 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है । उसे गिरफ्तार कर निगरानी कार्यालय में लाया गया है । थाने में दर्ज कांड संख्या 110 /21 के मामले में अनुसंधान करने के बदले ऋषिकेश कुमार से रिश्वत ले रहा था।
इसी दौरान तय की गयी जगह पर जहाँ लेनदेन किया जाना था पहले से ही निगरानी के टीम ने पूरा जाल बिछा दिया और रिश्वत की रकम का लेनदेन किया गया निगरानी ने आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किये गए ASI का नाम सुभाष चन्द्र राम और मुंशी का नाम राम प्रीत पासवान है।
निगरानी टीम के नेतृत्व करता DSP S. K . MAUAAR , के टीम में शामिल DSP अरुणोदय पांडेय ,SDP राजीव कुमार सिंह , निरीक्षक संजय चतुर्वेदी ,श्याम बाबू प्रसाद , ऋषिकेस सिंह व सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार सहित 13 सदस्य थे।