मधुबनी में कपड़ा व्यवसाई के घर भीषण डकैती : अपराधियों ने घर में सभी को बंधक बना लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
Edited By:
|
Updated :07 Jun, 2024, 12:57 PM(IST)
Reported By:
मधुबनी: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा तिलई गांव की है.
बताया जा रहा है कि भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा तिलई गांव में गुरुवार देर रात करीब 12 -1 बजे के आसपास 12 बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई के घर धावा बोला और सभी को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये और 12 भर के करीब स्वर्णाभूषण सहित करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर के एसडीपीओ पवन कुमार,झंझारपुर के पुलिस निरीक्षक बी के ब्रजेश, एसएचओ सुनील कुमार झा सहित आसपास के थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये हैं.