मधेपुरा में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त : उत्पाद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, तस्कर गिरफ्तार
मधेपुरा में उत्पाद विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 882 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। जिसकी कीमत दस लाख रुपये से अधिक की आंकी जा रही है। जब से शराब बंदी कानून लागू हुआ है तब से लेकर आज तक इतनी मात्रा में एक साथ शराब बरामद नहीं हुआ था।
इस बाबत मद्यनिषेध विभाग के अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा ज़िले के घैलारढ़ थाना अंतर्गत स्थित परमानंदपुर ओपी के विशनपुर , वार्ड नं0 09 में छापामारी कर मालवाहक पिकअप( 1500 ) नंबर BR-38 S- 3834 में रखा विदेशी शराब ऊपर से नारियल बोरा से लदा रॉयल चैलेंज व्हिस्की 375 मिली का 10 कार्टून,रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 मिली का 10 कार्टून व 375 मिली का 05 कार्टून , मकडोवेल व्हिस्की 750 मिली का 05 कार्टून व 375 मिली का 24 कार्टून,इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 750 मिली का 05 कार्टून व 375 मिली का 39 कार्टून कुल 98 कार्टून यानि 882 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।
इस दौरान मौके से शराब तस्कर कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीँ वाहन मालिक व अन्य के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।