मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : लातेहार में 150kg गांजा के साथ 600 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने बैक टू बैक कार्रवाई करते हुए 150 किलोग्राम गांजा के साथ करीब 600 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद करने में सफल रही है. यह सफलता चंदवा पुलिस को हासिल हुई है. तस्करी में संलिप्त कुल 5 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
मामले में लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि अन्यत्र राज्य से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर चंदवा पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सासंग के समीप यूपी नंबर के दो अलग अलग वाहनों की तलाशी लिया गया जिसमें पांच बोरी में पैक करीब 150 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं तस्करी में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं.
वहीं दूसरे मामले में शहर के सरोज नगर के रास्ता में चेकिंग के दौरान 20 गैलन में करीब 600 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. इसमें संलिप्त 2 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उक्त अभियान में थानेदार रणधीर कुमार सिंह समेत जिला बल के जवान शामिल रहे.