महंगाई से राहत : 30 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलिंडर
Edited By:
|
Updated :01 Jul, 2024, 10:23 AM(IST)
दिल्ली:देश के लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने 1 जुलाई 2024 को एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में करीब 30 रुपये तक की कटौती कर दी है. इन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती नहीं की है, बल्कि होटलों और रेस्टूरेंट्स में यूज होने वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है. यह एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलो वाला होता है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार की कटौती नहीं हुई है.