हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे.. : बिहार के छोरे और साउथ अफ्रीका की गोरी का LOVE AFFAIRS,ना-ना करते..
KASHISH NEWS DESK:-बात एक अनोखी शादी की जिसमें बिहारी छोरे ने साउथ अफ्रीका की गोरी के साथ सात फेरे लिए हैं ..वो भी हिन्दू रीति रिवाज के साथ..इस दौरान दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए स्थानीय रिश्तेदार के साथ ही साउथ अफ्रीका के परिवार के लोग भी आये हुए थे.दुल्हन और उनकी मां ने भोजपुरी में अभिवादन करके सबका मन मोह लिया और स्थानीय लोग वाह-वाह करते नजर आये.
बिहारी छोरे और विदेशी गोरी की शादी का यह मामला पश्चिम चंपारण के बगहा के रामनगर इलाके का है.यहां के आर्यनगर मोहल्ला निवासी सह कॉलेज के प्रोफेसर प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर के पुत्र अमित ठाकुर ने साउथ अफ्रीका की किम मोलेनार साथ सात फेरे लिए.परिजनों ने बताया कि अमित 2013 में साउथ अफ्रीका गए और वहां जोहान्सबर्ग में मार्केटिंग लीडर के तौर पर उन्हें नौकरी मिली.इसी कंपनी में पैम मोलेनार की पुत्री किम मोलेनार भी काम करती थी.काम के दौरान ही दोनों की आंखे चार हुईं और फिर कई सालों तक प्रेम प्रंसग चलता रहा है.फिर दोनो ने एक साथ पारिवारिक जीवन एक साथ गुजारने का फैसला किया.
प्रेमिका किम मोलेनार ने जब इस प्रेम प्रसंग की जानकारी अपनी मां पैम मोलेनार से शेयर की तो वो इस शादी के लिए तैयारी हो गयी पर अमित के घरवाले को अच्छा नहीं लगा.इसके बाद अमित किम मोलेनार को ही अपना जीवन संगनी बनाने पर परिवारवालों के सामने जोर दिया तो उनके परिवार वाले भी मान गये और फिर बिहार में शादी समारोह रखा गया .बगहा के VTR में शादी समारोह रखा गया जिसमें अमित के परिवार के साथ ही दुल्हन किम मोलेनार की मां भी साउथ अफ्रीका से आकर शामिल हुई और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.अमित के साथ रहकर किम मोलेनार और उसकी मां ने हिन्दी और भोजपुरी बोलना सीख गयी है.यही वजह है कि सब मां-बेटी शादी समारोह में शामिल होने के लिए वीटीआर पहुंची और वहां के वनकर्मियों ने उनका स्वागत किया तो मां-बेटी ने भी भोजपुरी में अभिवादन किया.दोनों मां-बेटी ने हाथ जोड़कर भोजपुरी में कहा कि हम बिहार से बानी.उनकी इस बात को सुनकर वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया.शादी समारोह के बाद अमित और किम मोलेनार ने नयी जीवन की शुरूआत की.