गंगा की कटाव से वैशाली में 5 पक्के मकान ढहे : दो दिन में 50 लाख का नुकसान, 600 से ज्यादा लोग प्रभावित

Edited By:  |
Loss of Rs 50 lakh in two days, more than 600 people affected Loss of Rs 50 lakh in two days, more than 600 people affected

बिहार:-बिहार के वैशाली जिले में गंगा नदी की तेज कटाव ने गनियारी गांव में भारी तबाही मचा दी है। सहदेई प्रखंड के गनियारी गांव में पिछले दो दिनों में पांच पक्के मकान गंगा में समा गए हैं। इनमें रामप्रवेश राय, देवी राय, रामबली राय, ललित राय और प्रमोद राय के मकान कटाव की चपेट में आ गए हैं। ये सभी मकान दो-तीन साल पहले ही बने थे। कटाव से लगभग50लाख रुपए का नुकसान हुआ है।


नया गांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर13स्थित गनियारी दियारा बांध पर बसा हुआ है। यहां की आबादी छह से सात सौ के बीच है। गांव में600मतदाता हैं।


स्थानीय निवासी भोला राय ने बताया कि प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। लोग जल्दबाजी में अपने घरों से सामान निकाल रहे हैं। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है,जिससे लोग मदद की आस लगाए हुए हैं।