दिनदहाड़े लूट से सनसनी : गढ़वा में सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट
गढ़वा:जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर 5 लाख रुपए की लूट कर ली गयी. घटनासोनपुरवा गांव के टिकोरवा टोला नहर के पास की है. सीएसपी संचालकएनुअल अंसारी ने बताया कि एसबीआई बरडीहा ब्रांच से 5 लाख रुपए की निकासी कर वो टडहे गांव स्थित सीएसपी केंद्र जा रहा था, इसी बीच टीकोरवा टोला नहर पर पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया. और पिस्टल दिखाकर कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.सूचना मिलते ही एएसआई आलोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन चल रही है.
एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा की सीएसपी संचालक से लूट की घटना हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इनके बैंक डिटेल्स की जांच चल रही है. और अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ओडिशा गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिससे लूट की बड़ी घटना को रोका गया था. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.