लोकसभा चुनाव 2024 : गिरिडीह में सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने पत्नी के साथ किया मतदान, लोगों से की वोट देने की अपील

Edited By:  |
Reported By:
loksabha chunav 2024 loksabha chunav 2024

गिरिडीह : राज्य के लोकसभा 4 सीटों पर मतदान जारी है. लोग अपने बूथों पर सुबह 7 बजे से जाकर कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं गिरिडीह में भी मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से हो रही है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के पश्चिमी वन प्रमंडल के बूथ नंबर18पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.

मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर सांसद सरफराज अहमद ने लोगों से भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. आपको बता दें कि झारखंड में रांची, जमशेदपुर,धनबाद और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 5 बजे तक होगी. गिरिडीह में 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान हुआ है.