लोकसभा चुनाव 2024 : गिरिडीह में मतदान को लेकर तैयारी पूरी, DC ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
Edited By:
|
Updated :24 May, 2024, 05:53 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह: झारखंड में होने वाले तीसरे चरण के मतदान को लेकर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गई है. कल यानी 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है.
महेशलूंडी स्थित डिस्पैचिंग सेंटर से शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिडीह एवं डुमरी विधानसभा के 740 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन सहित अन्य सामग्रियों के साथ रवाना किया गया. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा के द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया.
गिरिडीह के डीसी ने सभी डिस्पैच सेंटर महेशलुंडी का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने का निर्देश दिया.