लोकसभा चुनाव 2024 : मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कोडरमा सीट पर 61.6 प्रतिशत मतदान, गांडेय उपचुनाव में 66.45 प्रतिशत वोटिंग
गिरिडीह:कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में और गांडेय विधानसभा का उपचुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. गिरिडीह उपायुक्त सह कोडरमा लोकसभा निर्वाचन के पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि पूरे कोडरमा संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक का जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 61.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 66.45 प्रतिशत वोटिंग हुई है. उपायुक्त ने कहा कि कई बूथों पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदाता कतारबद्ध खड़े हैं, जिनका मतदान संपन्न कराया जायेगा. कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ.
वहीं गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया है. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया मतदाताओं ने शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि चुनाव को सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.