लोकसभा चुनाव 2024 : देवघर में कांग्रेस के युवा नेता अनुराग आनंद ने कहा-इंडिया की सरकार बनने पर युवाओं को 30 लाख नौकरी

Edited By:  |
loksabha chunav 2024 loksabha chunav 2024

देवघर : गोड्डा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में कांग्रेस के युवा नेता अनुराग आनंद के नेतृत्व में समर्थकों ने देवघर नगर के बस स्टैंड,जसीडीह स्टेशन रोड,कुजीसार,पगलाबाबा रोड,बसुवाडीह,डाबर ग्राम,चाँदपुर,सिंहवा,नंदन पहाड़ रोड,नारायण कॉलोनी में डोर टो डोर कैंपिंग करते हुए लोगों से मिलकर वोट देने की अपील की.

युवा नेता अनुराग आनंद के साथ युवा टीम,कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष कुमार बाबा,नगर सचिव पंकज भारती,संजय कुमार मुख्य रूप से चुनाव प्रचार में शामिल हुए.कांग्रेस की युवा टीम ने कांग्रेस का गारंटी कार्ड वितरण करते हुए लोगों से वादा किया. इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही हर शिक्षित युवा को एक लाख की अप्रेटिशिप का अधिकार मिलेगा. भर्ती कैलेंडर के अनुसार छह महीना के अंदर30लाख सरकारी नौकरी,पेपर लिक से मुक्ति, महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब महिला को एक लाख सालाना देंगे. कामकाज़ी महिलाओं के लिए दुगुने हॉस्टल खोले जाएंगे.किसान को सही दाम पर एमएसपी की कानूनी गारंटी,क़र्ज़ माफ़ी किया जाएगा. जीएसटी से मुक्ति मिलेगी.

कांग्रेस के युवा नेता अनुराग आनंद ने कहा कि मजदूर को कम से कम 400 रूपये दैनिक मजदूरी, मनरेगा में भी मिलेगा, सबको स्वास्थ्य अधिकार 25 लाख का हेल्थ कवर मुफ्त इलाज, अस्पताल में इलाज डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी में मिलेगा . बहुत कुछ इंडिया गठबंधन की सरकार देगी. इस मोके पर कन्हैया कुमार,ईश्वर यादव, राजीव कुमार,सोनू कुमार, राजू कुमार, वैभव चंद्रवंशी,अविनाश देव,अंकुश भारद्वाज आदि मुख्य रूप से शामिल थे.