Lok Sabha Election 2024 : धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने गुरुद्वारे में माथा टेक लिया आशीर्वाद

Edited By:  |
lok sabha election 2024 lok sabha election 2024

धनबाद : झारखंड के धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान धनबाद के बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा में आयोजित लंगर कार्यक्रम में शामिल हुई. अनुपमा सिंह ने गुरुद्वारा में माथा टेक आशीर्वाद लिया और साथ ही प्रसाद ग्रहण भी किया. यहां लंगर में वे स्वयं से श्रद्धालुओं के बीच भोजन वितरित किया. इसके बाद खुद भी लंगर में प्रसाद ग्रहण किया और थालियां धोकर सेवा कार्य में सहभागिता बनी.

इस अवसर पर अनुपमा सिंह ने कहा कि लंगर में आकर सेवा करने का आज मुझे सौभाग्य मिला है. सेवा के कार्य करके काफी अच्छा लगा. धनबाद के खालसा होटल के मामले में अनुपमा सिंह ने कहा कि होटल के मालिक शेरा सिंह को अपनी होटल बेचकर धनबाद से जाना पड़ा, यह निंदनीय है. धनबाद से भय का वातावरण खत्म हो, यह प्रयास करूंगी.

वहीं अनुपमा समर्थक लकी सिंह ने कहा कि आज अनुपमा ने गुरूद्वारे आकर माथा टेका है. गुरु के आगे अरदास लगायी है. जीत का सेहरा उनके माथे बंधे, यह आशीर्वाद मांगा है. अनुपमा समर्थक सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि धनबाद में सालों से भय का आतंक व्याप्त है. खालसा होटल के मालिक शेरा सिंह जिन्हे भय के कारण यहां से जाना पड़ा. निश्चित ही अब धनबाद में परिवर्तन दिखेगा और धनबाद की जनता को भयमुक्त वातावरण मिलेगा.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट-