लोजपा (आर) प्रदेश कार्यालय पटना में बैठक आयोजित : अरुण भारती ने कहा-पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता
पटना: लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठकमें जमुई से सांसद अरुण भारती शामिल हुए. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी,पीएचईडी मंत्री संजय सिंह,पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडे,पार्टी के विधायकगण,वरिष्ठ नेता और युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक के दौरान संगठनात्मक मजबूती, आगामी राजनीतिक रणनीति और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. सांसद अरुण भारती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करना प्राथमिकता है.
वहीं पीएचईडी मंत्री संजय सिंह ने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से जनता के बीच सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडे ने संगठन विस्तार, बूथ स्तर तक मजबूती और कार्यकर्ताओं के समन्वय पर जोर दिया. बैठक के अंत में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने और जनता की सेवा के संकल्प लिए गए.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





