लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : JJMP संगठन से जुड़े 2 नक्सली सदस्यों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
lohardaga police ko mili badi kamyabi lohardaga police ko mili badi kamyabi

लोहरदगा : जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जेजेएमपी नक्सली संगठन से जुड़े 2 नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय उग्रवादी गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है.

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिली थी कि हेसवे बाजारटोली निवासी नसीम अंसारी जे जे एम पी नक्सली संगठन का समर्थक है और उसके पास अवैध हथियार व गोलियां छुपाकर रखी गई है. सूचना की सत्यता की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने नसीम अंसारी एवं श्यामलाल यादव को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने साके पहाड़ इलाके में छुपाकर रखे गए हथियारों का भंडार बरामद किया. बरामद सामान में7.65एमएम के दो पिस्टल,इंसास राइफल के82जिंदा कारतूस तथा0.315बोर के3जिंदा कारतूस शामिल है. पुलिस ने सभी हथियारों और कारतूस को जब्त कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी नक्सली संगठन के लिए हथियार रखने और छुपाने का काम कर रहे थे. दोनों से नक्सली नेटवर्क,उनके संपर्कों तथा अन्य संभावित ठिकानों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से संगठन से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सकता है.

पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि जिले में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है तथा नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद है.