लोबिन ने बढ़ाई JMM की टेंशन : विजय हांसदा का खेल बिगाड़ने को तैयार लोबिन हेंब्रम, आज राजमहल सीट से करेंगे नॉमिनेशन

Edited By:  |
Lobin increased JMM's tension: Lobin Hembram is ready to spoil Vijay Hansda's game, will file nomination from Rajmahal seat today. Lobin increased JMM's tension: Lobin Hembram is ready to spoil Vijay Hansda's game, will file nomination from Rajmahal seat today.

साहिबगंज : सातवें चरण में होने वाले राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. आज 7 मई से 14 मई तक नामांकन फाइल किया जा सकेगा. उसके बाद 15 मई को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की तिथि 17 मई है. 01 जून को वोटिंग और 04 जून को मतगणना होगी. वहीं आज पहले दिन बोरियो के जेएमएम के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन करेंगे. उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी है. हांलांकि खुद के बागी होने से इनकार किया है और कई मुद्दे उठाए हैं, जो पार्टी के लिए चुभने वाले हैं.

राजमहल सीट से JMM के विजय हांसदा लगातार दो बार से सांसद चुने गये और तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. 2019 में विजय हांसदा को 5 लाख सात हजार वोट मिले थे. वहीं, BJP के हेमलाल मुर्मू 4 लाख 8 हजार वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहे थे. इससे पहले 2014 में भी विजय हांसदा ने हेमलाल मुर्मू को हराया था, तब विजय हांसदा को 3 लाख 79 हजार जबकि हेमलाल मुर्मू को 3 लाख 38 हजार वोट मिले थे. लेकिन निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर लोबिन हेम्ब्रम ने मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है. लोबिन हेंब्रम ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है लेकिन खुद को बागी मानने से भी इनकार करते हैं. उल्टे पार्टी पर ही सिद्धातों से भटकने का आरोप लगा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के ताला मरांडी और JMM के विजय हांसदा के साथ निर्दलीय लोबिन हेंब्रम चुनाव मैदान में होंगे.

राजमहल लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 लाख 2 हजार 33 मतदाता हैं. साहेबगंज जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 60 हजार 854 है जिसमें पुरुष मतदाता 43 लाख 3 हजार 755 और महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 27 हजार 94 है जबकि थर्ड ट्रांसजेंडर की संख्या 05 है. पाकुड़ जिला क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 41 हजार 179 है. जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 4 लाख 16 हजार 158 और महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 25 हाजर 19 है। वहीं थर्ड ट्रांसजेंडर की संख्या 02 है।

साहेबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि सभी चेकपोस्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. 100 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग की गई है. नामांकन की प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी की जायेगी. सथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी दी.

साहिबगंज से अरविंद ठाकुर की रिपोर्ट..