ASI घायल : नवादा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया के गुर्गों ने किया हमला.

Edited By:  |
Reported By:
Liquor mafia attacked the police team that went to raid in Nawada Liquor mafia attacked the police team that went to raid in Nawada

NAWADA:-खबर नवादा से है,जहां शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है जिसमें एक एएसआई चुनचुन दास जख्मी हो गए हैं ,वहीं भीड़ शराब कारोबारी को छुड़ा कर भाग गए हैं.


वहीं इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब कारोबारी समेत 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया है और अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.


पूरी घटना जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के राजन गांव की है. जहां पुलिस टीम शराब के कारोबार की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने राजन गांव पहुंची थी, जहां शराब कारोबारी कमलेश शर्मा को पुलिस ने एक स्कूटी पर लदे 11 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी तभी स्थानीय लोगो ने पुलिस वाहन को घेर लिया और पुलिस टीम पत्थर बरसाने लगे वहीं पुलिस की हिरासत में रहें शराब कारोबारी को छुड़ा कर बेखौफ ले कर चलते बने थे.


गिरफ्तार युवकों में शराब कारोबारी कमलेश शर्मा, हमलावरों में मुकेश शर्मा,विक्की पांडे उर्फ किशोर पांडे को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है वहीं इस घटना में शमिल रामेश्वर बीघा निवासी सुरेंद्र यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की छापेमारी जारी है ।वहीं इस जख्मी एएसआई को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया ही गया है. जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज जारी है ।