परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन : उपेंद्र कुशवाहा बोले- हमारी तैयारी सभी सीटों पर....


पटना:- आज पटना के मिलन हाई स्कूल ग्राउंड में राष्ट्रीय लोक मोर्चा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के द्वारा संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया गया, मंच पर पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। वहीं भारी संख्या में मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में नेताओं की भीड़ देखने को मिला जहां उपेंद्र कुशवाहा खुली जीप से नेताओं कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते दिखे। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा ने मंच से विरोधियों पर ताबड़तोड़ हमला किया।जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि आज आपके कार्यक्रम में काफी भारी भीड़ जुटी है तो“उपेंद्र कुशवाहाबोलेकि सभी लोग आए हम हृदय से उनका धन्यवाद करते हैं हमारे बुलावे से आए हमारे पार्टी के आकर्षण के कारण आए, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की सरकार देश और बिहार में अच्छा काम कर रही है इस सरकार को फिर से लाना है"।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी तैयारी सभी सीटों पर है,जहां हमारी पार्टी की उम्मीदवार होंगे वहां उनको जिताने का काम करेगें।
पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट