रांची में विधायक दल की बैठक खत्म : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक खत्म, ईडी की कल होने वाली पूछताछ समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Edited By:  |
Reported By:
Legislative party meeting chaired by CM Hemant Soren ends, discussions on these issues including ED's inquiry tomorrow Legislative party meeting chaired by CM Hemant Soren ends, discussions on these issues including ED's inquiry tomorrow

Desk: रांची में महागठबंधन विधायक दल की बैठक खत्म हो गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक मौजूद रहें।



बैठक में वर्तमान सियासी हालात पर चर्चा हुई। साथ ही आगे की रणनीति पर विस्तार से विमर्श किया गया। साथ ही कल होने वाली पूछताछ को लेकर भी चर्चा की गई।


दरअसर 31 जनवरी को जमीन घोटाला मामले में सीए हेमंत सोरेन ने ईडी पूछताछ करने वाली है। जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बैठक में कल होने वाली पूछताछ के दौरान उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

वहीं कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमसभी की आस्था सीएम हेमंत सोरेन में हैं। यह सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ तमाम दुस्वारियों से लड़ने का काम करेगी।