समान नागरिक संहिता जरूरी : अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविर में व्याख्यान का आयोजन, समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग

Edited By:  |
Reported By:
 Lecture organized in the camp of All India Religious Association, demand for implementation of Uniform Civil Code  Lecture organized in the camp of All India Religious Association, demand for implementation of Uniform Civil Code

Desk: प्रयागराज माघमेला क्षेत्र स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविर में युवा चेतना के द्वारा आयोजित श्री ललिता कोटी कुमकुमार्चन महायज्ञ के चौथे दिन समान नागरिक संहिता और उसकी आवश्यकता विषयक व्याख्यान का आयोजन हुआ।


स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर व्याख्यान का शुभारंभ किया।मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर जफर सरेशवाला ने व्याख्यान को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।


युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने व्याख्यान का आयोजन किया।इस मौके पर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की देश के प्रगति के लिए समान नागरिक संहिता आवश्यक है।

वहीं जफर सरेशवाला ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक राजनेता हैं। सरेशवाला ने कहा की समान नागरिक संहिता से मुस्लिम समाज का कोई नुक़सान नहीं। युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त हुआ है।

रोहित कुमार सिंह ने कहा की जब देश की बहुसंख्यक आबादी संविधान को मानती है तो फिर कुछ लोग धर्म के क़ानून को क्यों मानते हैं। एक से अधिक शादी गैर वाजिब।