BIG NEWS : विधानसभा मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, बोरिंग रोड चौराहे पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने रोका
Edited By:
|
Updated :24 Jul, 2024, 01:56 PM(IST)
Reported By:
PATNA :बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी ख़बर आ रही है कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
दरअसल, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने पटना के बोरिंग रोड चौराहे से विधानसभा मार्च निकाला, जिसे मौके पर तैनात पुलिस ने रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
गौरतलब है कि बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर, अग्निवीर, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने विधानसभा मार्च निकाला है। इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।