लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता : कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गैंग के 6 गुर्गे को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
latehar police ko mili badi safalta latehar police ko mili badi safalta

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को पुलिस ने जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के समीप से पकड़ा है.

मामले पर एसपी कुमार गौरव ने बताया कि इनपुट की सत्यापन के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम चिरो मोड़ पहुंची. लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधकर्मी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने बड़ी मुस्तैद के साथ सभी 6 अपराधियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों में चंदवा थाना क्षेत्र के मनोज तुरी व तरुण यादव,लोहरदगा जिला के शमशाद अंसारी,मो0 साहिद अंसारी व मो0 मोज्जमिल अंसारी और गुमला के नितेश उरांव शामिल है.

पुलिस ने सभी अपराधियों की तलाशी ली और 2 पिस्टल,6 जिन्दा कारतूस,4 मोबाइलऔर 15 हजार रुपये नगद समेत दो बाइक बरामद किया. बताया कि पूछताछ के दौरान सभी ने लेवी और रंगदारी वसूली को लेकर टोरी रेलवे कोल साइडिंग में आगजनी और गोलीबारी करने की बात स्वीकार की.

बता दें कि एक माह के अंदर टोरी रेलवे कोल साइडिंग में दूसरी बार अपराधियों ने हमला कर तांडव मचाया है. उस घटना के राहुल दुबे गैंग ने सोशल मीडिया में प्रेस रिलीज कर घटना की जिम्मेवारी ली थी. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के बीच आपराधिक गिरोह राहुल सिंह गैंग द्वारा वारदात को अंजाम दिये जाने का उद्भेदन किया है. वहीं दूसरी ओर पांच दिन पूर्व बारियातू थानाक्षेत्र के फुलबसिया रेलवे कोल साइडिंग के समीप हाइवा में आगजनी और गोलीबारी काण्ड में पुलिस का हाथ खाली है.