लातेहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : डोडा का बड़ा खेप बरामद, 2 वाहन के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा अफीम का बड़ा खेप बरामद किया है. बरामद डोडा को वजन करीब78KGबताया जा रहा है. वहीं तस्करी में संलिप्त5तस्करों को पकड़ा गया है.
मामले मेंSDPOविनोद रवानी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली इनपुट की सत्यापन पर हिसरी,मुक्की गांव के रहने वाले इंद्रदेव प्रजापति से डोडा खरीद कर तस्करों का एक समूह चतरा ले जाया जा रहा है. इसके बाद तत्काल छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा वाहन चेकिंग लगाकर एक बोलेरो एक वेन्यू कार को रोक तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में करीब10प्लास्टिक बोरा में रखा लगभग78किलो डोडा बरामद किया गया. वहीं तस्करी में संलिप्त5तस्करों को गिरफ्तार करते हुए2वाहनों को जब्त कर अग्रेतर अनुसंधान जारी है.
बताया कि गिरफ्तार पांचो तस्कर चतरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं बरामद डोडा की अनुमानित कीमत करीब11लाख रुपये आंकी गई है.