लातेहार में नक्सली लवलेश गंझू ने डाला हथियार : पलामू प्रक्षेत्र IG सुनील भास्कर के समक्ष किया सरेंडर

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai naxali lavlesh ganjhu ne dala hathiyaar latehar mai naxali lavlesh ganjhu ne dala hathiyaar

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जेजेएमपी नक्सली संगठन के सब-जोनल कमांडर लवलेश गंझू ने जिला पुलिस कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. 50 से अधिक मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी.

बता दें कि नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में पुलिस और सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबी मिल रही है. इसी कड़ी में जेजेएमपी नक्सली संगठन के सब-जोनल लवलेश गंझू ने लातेहार पुलिस कार्यालय में पलामू प्रक्षेत्र आईजी सुनील भास्कर के समक्ष सरेंडर किया है. IG के साथ लातेहार SP कुमार गौरव, सीआरपीएफ 11वीं बटालियन कमांडेन्ट और SSB 32वीं बटालियन कमांडेंट ने फूल माला और अंगवस्त्र प्रदान कर इनका स्वागत किये. समर्पण करने वाला नक्सली जिले के बालूमाथ थानाक्षेत्र अंतर्गत बालू गांव निवासी है. जो बीते कई वर्षों से समाज के मुख्यधारा से भटक कर नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहा था. इस बीच करीब 50 नक्सली वारदातों में लवलेश की संलिप्तता रही है. इसके विरूद्ध बीते दो माह पूर्व मुठभेड़ के दौरान जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सब-जोनल कमांडर प्रभात जी को मार गिराने में सफलता हासिल की थी. इसके बाद संगठन में हड़कंप व्याप्त हो गया और कुछ सप्ताह बाद सब-जोनल कमांडर बैजनाथ सिंह को मुख्यधारा में लौटाने में लातेहार पुलिस ने सफलता हासिल की थी. इसी क्रम में आज सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर लवलेश गंझू मुख्यधारा में लौट आया है. इस तरह से लातेहार जिला में जेजेएमपी संगठन के टॉप लिडरों का सफाया हो चुका है.

पूरे मामले पर पलामू प्रक्षेत्र आईजी सुनिल भास्कर ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के साथ सीआरपीएफ11वीं बटालियन औरSSB 34वीं बटालियन के संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुएCongratulateकहा और बताया कि झारखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देशन का पालन करते हुए लातेहार जिला समेत पलामू प्रमंडल को नक्सल मुक्त कराने के लिए पुलिस और अर्ध सैनिक बल कटिबद्ध हैं.

बता दें कि लातेहार जिला में जेजेएमपी संगठन सुप्रीमो पप्पू लोहरा को मारे जाने के बाद संगठन अंतिम सांस ले रही है. अब संगठन के गिने चुने सदस्य ही बचे हैं. इससे कयास लगाया जा रहा है कि लातेहार जिला से जेजेएमपी संगठन को पुलिस जल्द समाप्त करने में सफल रहेगी.