लातेहार में कुआं से युवक का शव बरामद : परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस
लातेहार :बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिन्डारकोम इलाके से जंगल के बीच स्थित विरान कुआं से युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी है.
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर बाद से मृतक 20 वर्षीय चंद्रदेव यादव लापता था. इसको लेकर खोजबीन जारी था. इसी दौरान स्थानीय लोगों द्वारा कुआं के बाहर चप्पल के साथ कपड़ा देखे जाने की बात बतायी. इसके बाद कुआं में युवक का तैरता देखा गया. इसके बाद लोगों ने काफी प्रयास कर उसे बाहर निकाला. किन्तु युवक की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि उक्त घटना हत्या प्रतित होती है. जिसे हत्या के बाद ठिकाना लगाने का प्रयास किया गया है. घटना के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान केन्द्रित कर जांच की जा रही है. बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो पायेगा.