लातेहार में JJMP और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ : 2 जवान गोली लगने से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार जिला से है जहां नक्सलियों के विरुद्ध जारी सर्च ऑपरेशन के बीच प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दो जवान गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. घायल दोनों जवानों को सदर अस्पताल पहुंचा गया है जहां इलाज जारी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बोकाखांड़ जंगल में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के दस्ता सदस्यों की जमावड़ा की सूचना पर पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन में निकली थी. इसी दौरान जंगल में घात लगाये उग्रवादियों ने टीम पर अचानक फाइरिंग शुरु कर दी. जब तक पुलिस टीम संभल पाती तब तक दो जवानों को गोली लग गई जिससे दोनों घायल हो गये. इधर जवानों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी फाइरिंग आरंभ कर उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ आरंभ कर दी. इसके बाद पुलिस टीम को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. इधर पुलिस पूरे इलाके को घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसमें 3 बंदूक समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है. वहीं घायल जवानों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार जारी है. पूरे मामले पर लातेहार एसपी कुमार गौरव ने पुष्टि किया है.