लातेहार में जंगली हाथियों का उत्पात : वृद्ध को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai jangli hathiyon ka utapaat latehar mai jangli hathiyon ka utapaat

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां चंदवा वन प्रक्षेत्र के मरमर जंगल में हाथियों के झुंड ने वृद्ध को कुचला जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक स्थानीय निवासी के साथ आदिवासी समुदाय से हैं. घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि मृतक शौच के लिए समीप के जंगल गये थे. किन्तु लौटकर नहीं आये. इसके बाद उसकी खोजबीन किया गया तो जंगल में शव पड़ा मिला. इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ वन विभाग को सूचित किया गया. इधर सूचना के साथ ही पुलिस के साथ वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं वन विभाग द्वारा तत्काल सहायता करते हुए40हजार रुपये परिजनों को उपलब्ध कराया. इधर जंगल में हाथी की उपस्थिति से आसपास के इलाकों के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.

बता दें कि जिलें में हाथियों के झुंड ने करीब दर्जनों ग्रामीणों को जान ले चुकी है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं.