लातेहार में भारी बारिश से पुलिया जलमग्न : प्रशासन ने रांची-डालटेनगंज मार्ग किया बंद, अन्य मार्ग से परिचालन की अपील

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai bhari barish se puliya jalmagna latehar mai bhari barish se puliya jalmagna

लातेहार : जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.

बताया जा रहा है कि रांची-डालटेनगंज मुख्यमार्ग NH-75 में होटवाग के पास एक पुलिया पूरी तरह से जलमग्न हो गई है. इससे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. उक्त आशय की भयावहता को देखते हुए लातेहार पुलिस ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस मार्ग का उपयोग न करें और अन्य वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें. इधर प्रशासन ने एहतियातन मध्यरात्रि से ही लातेहार-मनिका मार्ग को भी बंद कर दिया है. क्योंकि पानी का बहाव अत्यधिक तेज है और यात्रा करना खतरनाक साबित हो सकता है. वहीं अन्य इलाकों में भी जारी मूसलाधार बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त है.